लखनऊ: कैंट इलाके के हाई सिक्योरिटी जोन में रहने वाले रेलवे के इंजीनियर के घर हुई नौकर की हत्या के खुलासे ने सवाल खड़े कर दिए हैं. रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के सरकारी आवास का छोटा सा घर और उसमें 2 करोड़ 47 लाख रुपये नकद घर में कैसे आये है. सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है. रेलवे विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रहा है, जिसकी मदद कमिश्नरेट पुलिस को करने का कहा गया है.
रेलवे के इंजीनियर के घर में मिले 2 करोड़ रुपये की जांच शुरू - रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार
राजधानी लखनऊ में रहने वाले रेलवे के इंजीनियर के घर में मिले 2 करोड़ 47 लाख रुपये की जांच के आदेश दिए गए हैं. रेलवे विभाग भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है.
2 करोड़ से अधिक रुपये मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप
बता दें कि 2008 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनिरिंग सर्विस (आइआरएसई) के अधिकारी पुनीत कुमार के आवास पर मिली इतनी बड़ी रकम की सूचना से रेलवे बोर्ड में हड़कम्प मच गया है. इसके बाद पुलिस विभाग से जानकारी कर आलाधिकारियों ने रुपये के बावत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि पुनीत कुमार जिस रेलवे की निर्माण इकाई में उप मुख्य अभियंता के पद पर हैं. उस विभाग के हर एक अधिकारी के पास इस समय औसतन 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. वहीं, पुनीत कुमार पिछले पांच साल से लखनऊ में ही टिके हुए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस कमिश्नर कुछ भी नहीं बता सके. वहीं मामले की जांच कर रहीं इंस्पेक्टर नीलम राणा ने इसकी जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की.
यह भी पढ़ें-लूट के 2 करोड़ रुपयों के बंटवारे को लेकर हुई थी इंजीनियर के नौकर की हत्या