सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 27 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां हिन्दू संगठनों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने 5 सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिये हैं.
गौरतलब है कि 2-3 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प लगाकर 30 मरीजों की आंख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. 30 में से 27 मरीजों की आंखों में न सिर्फ जलन के साथ सूजन आ गई, बल्कि आंखों से खून भी निकलने लगा था. इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं स्वास्थ्य विभाग रोशनी जाने की वजह इंफेक्शन बता रहा है. इन मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़, पीजीआई ऋषिकेश और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हिन्दू संगठनों ने उठाया मामला
इस मामले की जानकारी जब हिन्दू संगठनों को लगी तो पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया. हिन्दू संगठन पदाधिकारी निपुण भारद्वाज ने इस मामले को लेकर सीएमओ से शिकायत की. हालांकि इस दौरान एक मरीज के परिजन ने भी सीएमओ को इस बाबत लिखित शिकायत दी है. हिन्दू संगठनों ने इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बहुत ही घटिया क्वॉलिटी के लेंस लगाये थे, जिसकी वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गयी. इतना ही नहीं, सभी मरीजों की आंखों में सूजन के साथ खून भी निकल रहा था.
5 सदस्यीय टीम कर रही जांच