उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी ग्रुप को वन भूमि देने की जांच पूरी, सीएम के निर्देश पर जल्द होगी कार्रवाई - अपर मुख्य सचिव रेणुका

अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोनभद्र जिले में वन भूमि को जेपी ग्रुप को दिए जाने के मामले की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. रिपोर्ट भेजकर उन्होंने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है.

etvbharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 4, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ: सोनभद्र जिले में वन भूमि को जेपी ग्रुप को दिए जाने के मामले की जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंप दी गई है. अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की संस्तुति की है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी बड़े अफसरों को वन विभाग के दोषी संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जेपी ग्रुप को दिये गए जमीन की जांच पूरी.
  • बसपा ने अपने शासन काल में सोनभद्र जिले में जेपी ग्रुप को 1083 हेक्टेयर जमीन दी गई थी.
  • जिसमें एक बड़ी अनियमितता सामने आई थी.
  • इसी मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जांच टीम गठित की थी.
  • यह पूरी जांच अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के नेतृत्व में की गई है.
  • अपर मुख्य आयुक्त ने जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है.
  • मुख्यमंत्री को मिली रिपोर्ट के बाद कार्रवाई के लिए पूरी रिपोर्ट वन विभाग के प्रमुख सचिव को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details