लखनऊ:मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में करोड़ों की एक्सपायर हुई दवाओं को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. डिप्टी सीएम के निरीक्षण में हुए खुलासे के बाद मामले की जांच शुरू हुई. मंगलवार शाम तक दवाओं की खरीद, सप्लाई, एक्सपायरी का ऑडिट कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वेयर हाउस छापा मारा था. यहां पर यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन दवाएं खरीदकर स्टोर करता है. निरीक्षण में पाया गया कि कॉरपोरेशन के अफसर साल भर धड़ाधड़ महंगी दवाएं, इंजेक्शन, पीपीई किट और सर्जिकल सामान खरीदते रहे. लेकिन अस्पतालों में इनकी आपूर्ति नहीं की. ऐसे में कई बार अस्पतालों में दवाओं का संकट छाया रहा. वहीं, वेयरहाउस में रखी दवाएं एक्सपायर होती रहीं.