उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 IPS अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट तैयार, मिल सकती है क्लीन चिट - भ्रष्टाचार का आरोप

नोएडा एसएसपी के तौर पर बहुचर्चित वैभव कृष्ण द्वारा पांच आईपीएस अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के मामले में जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. यह रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सभी आईपीएस अधिकारियों को क्लीन चिट मिल सकती है.

etv bharat
वैभव कृष्ण, आईपीएस

By

Published : Feb 15, 2020, 1:26 PM IST

लखनऊः नोएडा एसएसपी के तौर पर बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भेजी गई शिकायत की जांच पूरी हो गई है. वैभव कृष्ण ने पांच आईपीएस अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस मामले में जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. मिले इनपुट के अनुसार जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी आईपीएस अधिकारियों को आरोप से बरी किया जा सकता है.

वैभव कृष्ण ने गोपनीय पत्र को किया था सार्वजनिक
वैभव कृष्ण ने अपनी जांच रिपोर्ट में पांच आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. शासन को रिपोर्ट भेजने के साथ ही वैभव ने इस शिकायत को सार्वजनिक कर दिया था, जिसके बाद वैभव कृष्ण पर सर्विस एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई थी. वहीं वैभव कृष्ण द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच उस समय डीजी रहे हितेश चंद्र अवस्थी और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश को दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराने के साथ-साथ पांचों आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए थे.

यह भी पढ़ेंः-IPS देवेंद्र सिंह चौहान बनाए गए DG अभिसूचना, 2 और DG के तबादले

इन अधिकारियों पर लगा था आरोप
वैभव कृष्ण ने आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, गणेश साहा और राजीव नारायण मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के साथ ही इन सभी अधिकारियों को प्राइम पोस्टिंग से हटा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details