उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चारबाग डिपो में अनुबंधित बस में लगी आग, नहीं पता चला कारण

लखनऊ में बीते शुक्रवार रात चारबाग डिपो की अनुबंधित बस में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं, अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं है.

etv bharat
जांच में नहीं पता चला बस में आग लगने का कारण.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:43 PM IST

लखनऊ: बीते शुक्रवार रात चारबाग डिपो की अनुबंधित बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद घटना की जांच की गई, लेकिन जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका. अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बिल्कुल नहीं है.

जांच में नहीं पता चला बस में आग लगने का कारण.

खड़ी बस में लगी थी आग

  • चारबाग बस स्टेशन पर गोंडा बलरामपुर से चलकर रात करीब 8:30 बजे अनुबंधित बस पहुंची थी.
  • रात 12:50 पर बस के पिछले टायर से धुआं निकलने लगा और पल भर में पूरी बस को जलकर खाक हो गई.
  • आग लगते ही बस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
  • अधिकारी बस के पिछले टायर के हिस्से में आग लगने को सन्देह की दृष्टि से देख रहे हैं.

पहले भी चल चुकी है बस

  • कई साल पहले कैसरबाग बस स्टेशन पर भी एक अनुबंधित बस इसी तरह से रात में अचानक जलकर खाक हो गई थी.
  • बाद में जांच में सामने आया था कि अनुबंधित बस मालिक ने ही योजना के तहत बस में आग लगवाकर जलवा दिया था.
  • क्लेम कर इन्श्योरेंस से पूरा पैसा हासिल किया जा सके.
  • सूत्र बताते हैं कि चारबाग बस स्टेशन पर जली बस में भी कुछ ऐसा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

शुक्रवार रात अचानक चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी अनुबंधित बस में आग लग गई थी. बस किस वजह से जली फिलहाल जांच में अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से बस में आग नहीं लगी, यह जरूर तय है.
काशी प्रसाद, एआरएम, उपनगरीय डिपो

ABOUT THE AUTHOR

...view details