उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव पीड़िता के सुरक्षाकर्मी ने कहा- गाड़ी में नहीं थी जगह, इसलिए हमें नहीं ले गईं - यूपी की खबर

रायबरेली में रविवार को हुए एक हादसे में उन्नाव पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई. वहीं उनके सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने बयान देते हुए कहा कि पीड़िता और चाची ने कहा 'हमें कोई दिक्कत नहीं है, पांच लोग जा रहे हैं. आप लोग निश्चिंत रहिए और गाड़ी में जगह भी कम है.'

उन्नाव दुष्कर्म मामला.

By

Published : Jul 29, 2019, 3:24 PM IST

लखनऊ:रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता समेत उनके दो रिश्तेदार और एक वकील रायबरेली जा रहे थे. इस दौरान उनके कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रिश्तेदारों की मौत हो गई. वहीं मामले में पीड़िता के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि पीड़िता और उनकी चाची ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं, पांच लोग जा रहे हैं. आप लोग निश्चिंत रहिए. हम शाम तक लौट आएंगे और गाड़ी में जगह भी कम है, जिससे कि हम आप तीन लोगों को नहीं ले जा रहे हैं. सुरक्षाकर्मी ने कहा कि उनकी सुरक्षा में पर्सनल तीन लोग तैनात हैं और अलग से भी सुरक्षा में लोग तैनात हैं.

मीडिया को जानकारी देता उन्नाव पीड़िता का सुरक्षाकर्मी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details