लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी सरकार के मजबूत सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने 39 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनावी समीकरण बदल दिए हैं. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने समाज के साथ धोखा नहीं कर सकते. सरकार चाहे तो उन्हें मंत्री पद से हटा सकती है, लेकिन अब चुनाव मैदान से प्रत्याशी नहीं हटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो किसी के साथ चुनावी गठबंधन भी करने नहीं जा रहे हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बुधवार को ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 3 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा के साथ उनकी मीटिंग हुई, जिसमें घोसी सीट पर भाजपा के चुनाव निशान पर प्रत्याशी उतारने के लिए कहा गया. इसका उन्होंने विरोध किया और कहा कि वो किसी भी एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अपनी पार्टी के चुनाव निशान पर. भाजपा के दोनों नेता इस बात के लिए तैयार नहीं हुए, तो उन्हें हारकर अपने प्रत्याशियों का एलान करना पड़ा.