उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद बोले श्रीराम चौहान, हर किसी के विकास के लिए रहूंगा प्रयत्नशील - lucknow

दलित समाज से आने वाले बीजेपी नेता और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह उसे प्रदेश की जनता तक पहुंचाएंगे.

श्रीराम चौहान

By

Published : Aug 21, 2019, 2:53 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीराम चौहान पूर्वांचल के रहने वाले हैं. श्रीराम चौहान दलित समाज से आते हैं और बस्ती लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने इससे पहले केंद्र में केंद्रीय राज्य मंत्री का भी दायित्व संभाला है. शपथ लेने के बाद श्रीराम चौहान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह सब के विकास और सबके उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहेंगे और उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे.

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

योगी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए श्रीराम चौहान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसका वह निर्वहन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिए वह हमेशा कार्यरत रहेंगे. सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम किया जाएगा. प्रदेश के विकास से संबंधित कार्यों के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details