लखनऊ:हाल ही में मिस दीवा यूनिवर्स 2019 का खिताब सिर पर सजा चुकी लखनऊ की बेटी वर्तिका सिंह अपने शहर वापस पहुंची. साल के अंत में वह भारत के प्रतिनिधि के रूप में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
ईटीवी भारत ने वर्तिका सिंह से की बातचीत.
वर्तिका सिंह ने जीत का श्रेय परिवार को दिया
मिस दीवा यूनिवर्स 2019 का खिताब सिर पर सजा चुकीं वर्तिका सिंह लखनऊ की ही रहने वाली हैं. उन्होंने इस खिताब का श्रेय अपने परिवार के साथ फैंस को दिया. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय उन सभी लोगों को जाता है, जिन्होंने मेरे आत्मविश्वास को हमेशा से ही बढ़ाया है. वर्तिका कहती हैं कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ आत्मविश्वास बढ़ता जाता है, लेकिन कहीं न कहीं डर भी जरूरी होता है.
वर्तिका ने लाइफ स्टाइल के बारे में दी जानकारी
उन्होंने कहा कि हमारी लाइफ स्टाइल बिल्कुल आसान नहीं होती. मेंटली स्टेबल और फिजिकली फिट रहना पड़ता है. बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं. फिर भी आपको बस अपनी तरह से काम करना होगा. करियर के प्रति पैशनेट होना पड़ेगा तभी आपको जीत हासिल हो पाएगी.
पढ़ें:- मुजफ्फरनगर पहुंची 'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' की विनर विदिशा बालियान
फिल्मों में काम करने के सवाल पर वर्तिका ने ये कहा
फिल्मों की दुनिया में आने के सवाल पर वर्तिका कहती हैं कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं. अगर मुझे ऐसा कोई मौका मिलता है तो जरूर. लेकिन मैं सिर्फ फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहती. समाज को एक बेहतरीन मैसेज देने और समाज को बदलने के प्रति किसी विषय पर काम करना चाहती हूं. सोशल वर्क को काफी ज्यादा प्राथमिकता देती हूं.
छोटे शहरों की लड़कियों को संदेश देते हुए वर्तिका ने कहा कि जो भी सपने हैं उसे पाने के लिए हमेशा कोशिश करते रहिए. जिस भी चीज में जाना है उसे हासिल करने की ललक आप में हो तो कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती. मेहनत ही एकमात्र ऐसी कुंजी है, जिससे आप केवल फैशन ही नहीं बल्कि पॉलिटिक्स, सोशल या किसी भी अपने पसंदीदा जगह पर जाकर ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. वर्तिका इस साल के अंत में भारत को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2019 में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. इसके लिए वह खुद को तैयार समझती हैं.