लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर से उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया है. अधिवक्ता के लिए एंबुलेंस की प्रक्रिया कल की जाएगी. इस पूरे मामले पर केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कहना है कि रेप पीड़िता की हालत में हमने पहले से काफी सुधार किया है.
ईटीवी भारत ने केजीएमयू के कुलपति से की बातचीत-
कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि रेप पीड़िता जब ट्रॉमा सेंटर लाई गई थी तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी. वह डीप कोमा में थी. डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद उसकी हालत में काफी सुधार लाया गया है. वकील की हालत में भी पहले से काफी अधिक सुधार देखा गया है.
KGMU के कुलपति बोले, 'उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार' - उतत्र प्रदेश समाचार
यूपी के लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर से उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया है. इस पर कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं.
ईटीवी भारत ने केजीएमयू के कुलपति से की बातचीत.
पढ़ें:- उन्नाव रेपकांड: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का क्या है 'फतेहपुर कनेक्शन'
एयर एंबुलेंस में एक बार में एक ही मरीज को भेजा जा सकता है. इसलिए रेप पीड़िता को आज रवाना किया गया है. रात में एंबुलेंस की सुविधा नहीं की जा सकती, इसलिए वकील के लिए एयर एंबुलेंस की प्रक्रिया को कल किया जाएगा. रेप पीड़िता की हालत में पहले से तो थोड़ा सुधार हुआ है पर उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.