उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं जनता का हूं और जनता मेरी है: बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी - विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2019

यूपी के लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था, जिसकी आज काउंटिंग जारी है. कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरे लिए जनता सबसे पहले है, उसकी सेवा करना मेरे लिए प्राथमिकता है.

ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी से की बातचीत.

By

Published : Oct 24, 2019, 1:28 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था. गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को इन वोटों की गिनती जारी है. लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट भी इसमें शामिल है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी से की बातचीत.


सभी का किया शुक्रिया अदा
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने कहा कि वह अपनी क्षेत्र की जनता समेत पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने लायक समझा और मैं उस पर खरा उतर रहा हूँ. सुरेश तिवारी ने कहा कि मैं जनता का हूं और जनता मेरी है. मैं उनको जानता हूं और जनता मुझे जानती है. इसलिए दिक्क्त की कोई बात ही नहीं है. इससे पहले भी जनता की सेवा की है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

इसे भी पढ़ें:- 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी, लखनऊ कैंट विधानसभा से भाजपा आगे

जनता और विकास के काम को दूंगा प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता सबसे पहले है. उसकी सेवा करना मेरे लिए प्राथमिकता में है. जिस तरह पूरे देश में विकास हो रहा है, ठीक उसी तरह अपने इलाके का भी विकास करूंगा.
अब तक 15 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें बीजेपी ने अपने विरोधियों से अच्छी खासी बढ़त बना रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details