लखनऊ : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ की फिल्म 'जान लेबू का' की शूटिंग शिवगढ़ राजा की कोठी में हो रही है. फिल्मों के अलावा निरहुआ ने राजनीति में भी कदम रखे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने दिनेश यादव उर्फ निरहुआ से कई मुद्दों पर खास बात की.
किसानों के ट्रैक्टर परेड पर भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने क्या कहा - लखनऊ में फिल्म की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ की फिल्म 'जान लेबू का' की शूटिंग राजधानी लखनऊ में चल रही है. फिल्म के कलाकार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ के साथ ईटीवी भारत की टीम ने उनकी फिल्म समेत किसान आंदोलन पर भी बात की. सुनिए निरहुआ ने क्या कहा...
ट्रैक्टर परेड पर निरहुआ ने यह कहा
निरहुआ ने बताया कि वह अपनी आने वाली नई भोजपुरी फिल्म 'जान लेबू का' की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. वहीं निरहुआ ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जो भी हुआ है, वह बर्दाश्त किए जाने के लायक नहीं है. लाल किले की प्राचीर पर जिस तरह से दूसरा झंडा फहराया गया और जिन्होंने यह काम किया है, वह किसान तो बिल्कुल भी नहीं हो सकते क्योंकि किसान कभी भी अराजक नहीं होते. किसानों के नाम पर कुछ अराजक तत्वों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड को और किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की. जिन्होंने यह अराजक काम किया है वह किसान कतई नहीं हो सकते.