उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में खुला नौकरियों का पिटारा, 300 पदों के लिए हुआ साक्षात्कार - नौकरियों का पिटारा

यूपी की राजधानी लखनऊ में रोजगार मेला लगाया गया. इस रोजगार मेले में 300 पदों के लिए युवाओं ने साक्षात्कार दिया. यहां अधिकारियों का कहना है कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन और नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

300 पदों के लिए युवाओं ने दिया साक्षात्कार
300 पदों के लिए युवाओं ने दिया साक्षात्कार

By

Published : Jan 8, 2021, 9:13 PM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को सेवायोजन विभाग की ओर से मेले का आयोजन लाल बाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किया गया था. मेले में सुबह ही सही युवाओं की भीड़ पहुंची. सुबह 10:00 से पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लेना शुरू किया. इस साक्षात्कार का परिणाम सोमवार को आएगा. मेले में हाईस्कूल और इंटर पास युवाओं ने नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया.

साक्षात्कार देने वाले इन युवाओं की सैलरी 10 से 15 हजार रुपये के बीच होगी. वहीं परास्नातक युवाओं ने भी साक्षात्कार दिया. स रोजगार मेले में 300 पदों के लिए युवाओं ने साक्षात्कार दिया. इस दौरान सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडे, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चंद्रा और शशि तिवारी मौके पर मौजूद रहीं.

युवा करा सकते हैं पंजीयन
जिला सेवायोजन अधिकारियों ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय में कोई भी युवा अपना पंजीयन करा सकता है. इसके अलावा काउंसलिंग के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के साथ ही पढ़ाई और तैयारी के बारे में बताया जा रहा है. स्कूलों और कालेजों के अलावा बालिका विद्यालय में प्राथमिकता दी जा रही है.

पोर्टल के माध्यम से हो रही भर्ती
अधिकारियों का कहना है कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन और नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संविदा कर्मचारियों की भी भर्ती इसी पोर्टल के माध्यम से हो रही है. सेवायोजन विभाग की ओर से वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है. सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों को नौकरी की पूरी जानकारी विभाग को देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details