उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्ट्रगल हर जगह है, बस मुंबई में दिखता है: अक्षित सुखीजा - धारावाहिक शुभारंभॉ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कलर्स चैनल पर एक नए धारावाहिक 'शुभारंभ' की शुरुआत होने वाली है. धारावाहिक में अक्षित सुखीजा में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं. प्रमोशन के सिलसिले में आए अक्षित सुखीजा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

ETV Bharat
'शुभारंभ' धारावाहिक के लीड एक्टर अक्षित सुखीजा से खास बातचीत.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:55 AM IST

लखनऊ: टीवी में तमाम ऐसे धारावाहिक आते हैं जो अपने साथ एक नए कंटेंट को लेकर आते हैं. इस कंटेंट के लिए धारावाहिक को बनाने वाले मेकर्स नए चेहरों की तलाश करते हैं. वह नए चेहरे तमाम तरह के स्ट्रगल करने के बाद टीवी के परदे तक पहुंच पाते हैं. इन्हीं में से एक अक्षत सुखीजा भी हैं. जो अब कलर्स चैनल के एक नए धारावाहिक शुभारंभ में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं.

'शुभारंभ' धारावाहिक के लीड एक्टर अक्षित सुखीजा से खास बातचीत.
सपोर्टिंग रोल से लीड रोल का सफरअक्षित सुखीजा शुभारंभ से पहले भी कलर्स के 1 सीरियल में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके हैं और अब वह कलर्स के एक नए धारावाहिक में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं. वो कहते हैं कि पिछले कई वर्षों से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. हमेशा से चाहता था कि बड़े पर्दे पर काम करने का मौका मिले. जहां लोग मुझे पहचाने मेरे बड़े पोस्टर लगे और ऐसा हो रहा है इसलिए मैं काफी खुश हूं.

दिल्ली की हर चीज मिस करता हूं

अक्षित मूलता दिल्ली के रहने वाले हैं. इस पर वह कहते है कि मुंबई में दिल्ली की हर वो चीज मिस करता हूं, जिसके लिए दिल्ली जानी जाती है. चाहे वह दिल्ली की सड़कें हों, खाना हो रहन-सहन हो या फिर रात में घूमना हो. मुंबई तो रात भर चलता है लेकिन दिल्ली की सड़कों में रात में घूमने में बड़ा मजा आता था. इसके अलावा मैं पंजाबी हूं इसलिए दिल्ली का खाना मेरी जुबां पर चढ़ा रहता है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हाईकोर्ट अधिवक्ता के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने शुरू की सहायता योजना

6 साल तक रहा मॉडलिंग हिस्सा
अक्षित टीवी में आने से पहले फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं. वह कहते हैं कि मैं पिछले 6 सालों से मॉडलिंग कर रहा हूं और मॉडलिंग के बड़े चेहरों ने मुझसे कहा कि तुम्हारा चेहरा टीवी के लिए बना हुआ है. दिल में भी एक चाहत भी थी कि कम से कम टीवी पर काम करने का मौका मिल सके. इसलिए यहां ट्राई किया और कोशिश करने के बाद मुझे मौका मिला तो मैं इसे अपनी खुशनसीबी मानता हूं.

इसे भी पढ़ें-समान शिक्षा मिलेगी तभी आएगा समानता भाव: सीएम योगी आदित्यनाथ

मुबंई हो या दिल्ली स्ट्रगल में कोई कमी नहीं होती
अक्षित कहते हैं कि दिल्ली हो या मुंबई दोनों ही जगह स्ट्रगल बराबर होता है. यह दोनों ही जगह फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर जानी जाती हैं. हां मुंबई पर लोग ज्यादा फोकस करते हैं और यहां बड़े काम ज्यादा होते हैं. इसलिए लोगों को मुंबई का स्ट्रगल ज्यादा दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि दिल्ली में स्ट्रगल नहीं करना पड़ता. दिल्ली में मॉडलिंग करने के दौरान मैंने भी काफी स्ट्रगल किया है और उसके बाद मैं अपनी पहचान बना पाया हूं. इसलिए मुझे लगता है कि स्ट्रगल सब जगह है लेकिन मुंबई का स्ट्रगल दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details