उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर खींचेंगे यूपी के विकास का खाका: विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके मार्च तक चलने की संभावना है. इस दृष्टि से सोमवार को सुरक्षा समिति की बैठक हुई है.

dfdf
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

By

Published : Feb 10, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र की तैयारी में विधानसभा प्रशासन सक्रिय हो गया है. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को बैठक भी हुई. सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके मार्च तक चलने की संभावना है. इस दृष्टि से सुरक्षा समिति की बैठक हुई है. बैठक में सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता, एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री सहित अनेक अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में सत्र के दौरान विधानभवन के भीतर और बाहर सुरक्षा पर विचार हुआ. हमारे मार्शल और प्रमुख सचिव विधानसभा भी बैठक में उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को सर्वदलीय बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी समेत सभी दल के नेता मौजूद रहेंगे. उसी दिन विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की भी बैठक होगी.

13 फरवरी को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा की कार्यसूची पर विचार होगा. 18 फरवरी को बजट प्रस्तुत होना है. उसके पहले प्रथम दिन 13 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उम्मीद है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पूरी गरिमा का ध्यान रखा जाएगा और यह सत्र ठीक से चलेगा.

बजट सत्र चलेगा लंबा
सदन में हंगामे के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष अपने देश के जनतंत्र में दोनों देश और प्रदेश का हित संवर्धन होता है. हमको विश्वास है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष मिलकर प्रदेश के सौभाग्य का खाका खींचेंगे. बजट पर इसी अर्थ में विचार होगा. विपक्ष की चुनौतियों के साथ सत्र लंबा चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट सत्र तो हमेशा लंबा चलता रहा है.

बजट पर तीन-चार दिन चर्चा होगी
उन्होंने कहा कि पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इसके बाद बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर तीन-चार दिन चर्चा होगी. इसके बाद विभागवार चर्चा होगी. विपक्ष के पास एक अच्छा अवसर होगा. सब लोग मिल-जुलकर प्रदेश की उन्नति, प्रदेश के विकास के बारे में विचार-विमर्श करेंगे. उत्तर प्रदेश की आदरणीय जनता भी अपने जनप्रतिनिधियों से यही अपेक्षा रखती है कि वह विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. साथ ही प्रदेश की जनसमस्याओं के समाधान की दिशा तय करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details