उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान निदेशक के ​लिए साक्षात्कार 12 को, कई आवेदक संक्रमित

राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक पद के लिए 12 अप्रैल को ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे. साक्षात्कार के लिए चयनित कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, ऐसे में साक्षात्कार की तिथि में बदलाव करने की मांग हो रही है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान

By

Published : Apr 9, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊःडॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नियमित निदेशक की तैनाती की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए 12 अप्रैल को ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे.वहीं, साक्षात्कार के लिए चयनित कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बीमार डॉक्टरों ने साक्षात्कार की तारीख टालने की गुहार लगाई है. बता दें कि डॉ. एके त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद से लोहिया संस्थान में निदेशक का पद खाली चल रहा है. अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति व यूपी एमसीआई के सचिव डॉ. एके सिंह के पास संस्थान के निदेशक पद की भी जिम्मेदारी है.

30 से अधिक दावेदार
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नियमित निदेशक की तैनाती के लिए विज्ञापन निकला था, जिसमें 30 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया. केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान व देश के दूसरे राज्यों के डॉक्टरों ने आवेदन किया है. आवेदकों को 12 अप्रैल को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. खास बात यह है कि यह साक्षात्कार जूम प्लेटफॉर्म पर होंगे.

यह भी पढ़ें-लोहिया संस्थान को मिलेगा एक और परिसर, कार्य प्रारंभ

साक्षात्कार की तिथि बदलने की मांग
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाए गए कई डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की सेवा करते वक्त संक्रमण की जद में आए हैं. ऐसे में अधिकारी साक्षात्कार की तारीख पर विचार करें. कोरोना का प्रभाव कम होने की दशा में साक्षात्कार कराए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details