पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शुक्रवार को अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में जिला सिरमौर के साथ लगते राज्य हरियाणा, उतराखंड, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने की. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के उप पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र, पंचकूला से निरीक्षक अमन कुमार ने भाग लिया. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से उपनिरीक्षक जमवीर सिंह, उतराखंड के देहरादून से उप पुलिस अधीक्षक दीपक सिंह, विकास नगर से निरीक्षक राजीव ने शामिल रहे. साथ ही पांवटा साहिब से उप अधीक्षक वीर बहादुर, पुलिस थाना पुरूवाला प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, पांवाटा साहिब थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पाल ने भी बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर अजय शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर की सीमाएं विभिन्न राज्यों से लगती हैं. इसी को लेकर पड़ौसी राज्यों से कोआर्डिनेशन के लिए बैठक की गई है.