उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ITBP जवान की मौत का मामला, घटना की रात मित्र की पत्नी से किया था प्यार का इजहार - love affair

आईटीबीपी के जवान की मौत के मामले में उसके मित्र और मित्र की पत्नी से पूछताछ जारी है. मृत जवान के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मृत जवान के मित्र की पत्नी ने कहा कि घटना की रात वो उससे प्यार का इजहार कर रहा था.

लखनऊ में आईटीबीपी जवान की हत्या के मामले में पूछताछ जारी
लखनऊ में आईटीबीपी जवान की हत्या के मामले में पूछताछ जारी

By

Published : Sep 4, 2021, 10:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले आईटीबीपी जवान मनोज यादव के शव के पास जहर की पुड़िया मिलने से मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के मित्र अरुण यादव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर लगभग 48 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन 48 घंटे की पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग नहीं लग सके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान तो पाए गए हैं, लेकिन उससे हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए विसरा को सुरक्षित रखा गया है और मामले की तफ्तीश और तेज कर दी गई है. पुलिस के साथ ही आईटीबीपी के अधिकारी भी घटना से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा करने में मदद कर रहे हैं. वहीं मित्र की पत्नी के अनुसार, जवान घटना की रात उसके घर के बाहर आकर उससे प्यार का इजहार कर रहा था.

दरअसल, बीते बुधवार की रात को आईटीबीपी के जवान मनोज यादव का शव अतरौली गांव के अर्ध निर्मित मकान में पाया गया था. मृतक के आस-पास जहर की पुड़िया भी बरामद हुई थी. इतना ही नहीं मृतक की बुधवार को कानपुर में ड्यूटी भी ज्वाइन करनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसके मौत की सूचना आईटीबीपी कार्यालय कानपुर पहुंच गई थी. मृतक राजस्थान के जिला अलवर का रहने वाला था. मनोज यादव मोहनलालगंज के अतरौली स्थित आईटीबीपी मुख्यालय में तैनात जवान अरुण यादव के घर आया हुआ था, जहां पर उसके मकान से सटे हुए अर्ध निर्मित मकान में मनोज यादव का शव पाया गया था.

एडीसीपी दक्षिणी पूर्णेन्दु सिंह की माने तो मृतक के परिजनों की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है, जिसमें उसके मित्र अरुण यादव उसकी पत्नी दीपिका पर उधार में लिए गए लाखों रुपये मांगने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले की तहकीकात करने के लिए अरुण और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अभी तक कुछ अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसमें भी हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है, जिसके लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को था इस बात से एतराज... तो पति ने दिया तीन तलाक


एडीसीपी की माने तो मृत जवान के मित्र की पत्नी से पूछताछ में मालूम हुआ है कि मनोज उसके घर शराब पीकर आया हुआ था. वह दरवाजा खोलने को लगातार कह रहा था. जब उसने मना किया तो उसने कहा मैं तुमसे प्यार करता हूं. तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. अगर, तुमने गेट नहीं खोला तो मैं अपनी जान दे दूंगा. यह सारी बात सुनने के बाद भी दीपिका ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद दरवाजा खटखटाने की आवाज बंद हो गई. थोड़ी देर बाद उसने दीपिका के व्हाट्सएप नंबर पर जहर की पुड़िया की फोटो भेजी और खाकर जान देने की बात लिखी, जिससे वह काफी डर गई और अपने पति अरुण को फोन कर पूरी जानकारी दी थी, लेकिन जब तक अरुण उस तक पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एडीसीपी ने कहा फिलहाल, अभी इस मामले में साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. इसमें आईटीबीपी के अधिकारी के भी सहयोग कर रहे हैं. हत्या के साक्ष्य मिलने पर ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में एक युवक का खून से लथपथ मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details