लखनऊ: पिछले दिनों प्रदेश में CAA और NRC को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. शुक्रवार को यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है. बलों की रणनीतिक तैनाती जारी है. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है. उन्हें स्थिति की मांग के अनुसार बहाल किया जाएगा.