उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: जुमे की नमाज से पहले UP के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, हाई अलर्ट जारी - dgp op singh

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 27, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:10 AM IST

लखनऊ: पिछले दिनों प्रदेश में CAA और NRC को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. शुक्रवार को यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

जानकारी देते डीजीपी ओपी सिंह.

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है. बलों की रणनीतिक तैनाती जारी है. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है. उन्हें स्थिति की मांग के अनुसार बहाल किया जाएगा.

बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर उपद्रव हुआ था. उपद्रवियों ने पुलिस की कई चौकियां फूंक दी थीं. इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें:- CAA के विरोध की आग में ताजनगरी का पर्यटन धड़ाम

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details