उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल, अलर्ट पर पुलिस

यूपी में CAA के विरोध में हुई हिंसा के बाद राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि अब अलीगढ़, वाराणसी, कासगंज, पीलीभीत, मेरठ, मऊ, सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं.

etv bharat
यूपी में अलर्ट पर पुलिस.

By

Published : Dec 23, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:38 PM IST

लखनऊः CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. हालांकि शांति को देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दिया गया है. वहीं कई जगहों पर अभी भी प्रतिबंध जारी है. साथ ही कई शहरों में सोमवार को भी स्कूल, कॉलेज बंद हैं.

इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू

अलीगढ़, वाराणसी, कासगंज, पीलीभीत, मेरठ, मऊ, सहारनपुर और सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जबकि फिरोजाबाद, प्रयागराज सहित कई शहरों में आज भी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध जारी है. पुलिस दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है. प्रदेश भर में पुलिस दंगाइयों और इनको सह देने वालों की गिरफ्तारी में जुटी है.

इन जिलों में हुई थी हिंसा

बता दें कि अलीगढ़ से 15 दिसंबर को प्रदेश में उपजे विरोध की पहली आग ने दो दिनों में पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया. राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, संभल, फिरोजाबाद, बहराइच, मऊ सहित कई जिलों में प्रदर्शनकारी CAA और NRC का विरोध करते हुए हिंसक हो गए. इसमें भारी संख्या में सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ. सैकड़ों की संख्या में पुलिस वाले घायल हुए. करीब 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई.

15 लोगों ने हिंसा में गंवाई जान-डीजीपी

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने अब तक के माहौल के बारे में बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 879 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. लगभग 5000 लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई भी की गई है. अब तक 135 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 288 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. डीजीपी ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details