लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों ने आम लोगों के साथ योग किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग हमें अनुशासित होना सिखाता है और इससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. सीएम योगी ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना की महामारी से लड़ रहा था तब सभी को भारतीय योग्य पद्धति की ताकत का अंदाजा हो गया था. महामारी के दौरान यह बात स्पष्ट थी कि जिसकी प्रतिरक्षण क्षमता मजबूत होगी. वही इस रोग का सामना कर सके. योग ने यही प्रतिरक्षण शक्ति सभी को प्रदान की है. इसके जरिए भारत ने इतना अधिक घनत्व बड़ी आबादी के बावजूद महामारी के दौरान अपने को अपेक्षाकृत अधिक बचाए रखा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में 200 से अधिक देश योग दिवस मना रहे हैं. इस बार की थीम योग मानवता के लिए हैं. पूरे विश्व ने सदी की सबसे बड़ी महामारी को झेला है. आपका शरीर स्वस्थ्य है तो आप सफल होंगे. अगर शरीर निरोगी नहीं है रोगी है तो आप सफलता का काम नहीं कर पाएंगे. योग हमको अनुशासन के जरिये हमको उन्नति की ओर ले जाता है. हम सबका सौभाग्य है कि यह वर्ष आजादी का अमृत वर्ष है. पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. हमने इस बार तय किया है कि योग साधक अधिक से हो. यूपी में 75 हजार से अधिक जगह योगाभ्यास में पांच करोड़ लोग योग कर रहे हैं. अनुमति से भी अधिक लोग योग कर रहे हैं. दो साल बाद राजभवन में योगाभ्यास हो रहा है.
स्कूलों में बच्चों को मिले योगाभ्यास का अवसर: राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज का दिन हमारे और विश्व के लिए गौरव का दिन है. हमारे ऋषि मुनियों ने योगाभ्यास किया मगर यह भारत में ही सीमित था. मगर आज योग दिवस ने इसको पूरे विश्व मे भेज दिया है. यह एक दिन के लिए न हो पूरे साल हर दिन योगाभ्यास करवा दें. यह जब जीवन का हिस्सा होगा तब हम निरोगी होंगे. स्कूलों में योगाभ्यास होना चाहिए. महामारी के प्रकोप की वजह से पिछले 2 साल से राजभवन में योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम नहीं हुआ था.
वहीं 40 जिलों में सरकार के मंत्री और 32 जिलों में नोडल ऑफिसर योग कार्यक्रमों में शामिल हुए. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में योग दिवस पर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले 75 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें से 6 विशेष स्थल उत्तर प्रदेश में चुने गए हैं. वहीं देश में 75000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास होंगे. राज्य सरकार ने काशी, मथुरा, गोरखपुर, नैमिष धाम, चित्रकूट, बिठूर में सामूहिक योगाभ्यास के लिए तैयारी की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल 3.50 करोड़ लोगों को योग दिवस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ कई अधिकारी भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों में शामिल हुए. अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, हरदोई में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में आशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप और वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही, जौनपुर में एके शर्मा शामिल हुए.