लखनऊ :प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों और खानकाओं में भी योग दिवस मनाने का फैसला किया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे को इसकी जिम्मेदारी मिली है. जिसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चे ने सूफी संवाद कार्यक्रम के तहत 900 स्थलों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है.
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इस बार का योग दिवस कुछ खास होने वाला है. इस बार योग दिवस पर मदरसे और खानकाएं भी हिस्सा बनने वाली हैं. बासित अली ने कहा कि करीब 400 प्रमुख कार्यक्रमों के साथ लगभग 900 जगहों पर कार्यक्रम होंगे. इनमें बड़ी तादाद के अंदर मुस्लिम खानकाएं, मदरसे और सूफी विचारधारा के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस बड़ी तादाद में ऐसी जगहों पर भी देखने को मिलेगा.