लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हेल्थ केयर कर्मी, पुलिस कर्मी ,आशा बहुओं और चुनाव ड्यूटी करने वाली करीब 300 महिलाओं को आयु रक्षा किट बांटे गए. आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी के निर्देश पर पीजीआई इलाके के पास कल्ली पश्चिम में स्थित आयुष चिकित्सालय में इन किटों का वितरण किया गया.
आयुरक्षा किट में आयुष क्वाथ, संशमनी बटी, अणु तेल और च्यवनप्राश है. डॉक्टरों ने किट के बारे में बताया कि च्यवनप्राश एक चम्मच दिन में एक बार, काढ़ा 150 मिलीमीटर पानी में उबाल कर जब 50 मिलीमीटर रह जाए तो छानकर दिन में एक बार जरूर पिएं. संशमनी वटी दो-दो गोली गुनगुने पानी से दिन में दो बार खाएं. अणु तेल की दो-दो बूंद दिन में दो बार नाक में डालें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह आयु रक्षा किट बहुत ही लाभदायक है.