लखनऊ: महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. लगातार ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते एक ऐसी नई तकनीक विकसित हुई है जिससे बीमारी की पहचान भी आसान हो रही है. वहीं बीमारी की सटीक पहचान से इलाज की दिशा भी तय हो जाती है. इससे मर्ज के ठीक होने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है. यह जानकारी यूएसए के विनचेस्टर हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. सुमीता गोखले ने दी.
बुधवार को लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सेल्बी हॉल में अंतरराष्ट्रीय पैथोलॉजी दिवस पर सेमिनार आयोजन हुआ. इस मौके पर डॉ. सुमीता गोखले ने कहा कि लिक्विड बेस्ड साइटोलॉजी से सवाइकल (बच्चेदानी के मुंह) कैंसर का सटीक पता लगाया जा सकता है.
वहीं, जांच रिपोर्ट भी एक दिन में आ जाती है. बताया कि समय पर कैंसर की पहचान से इलाज आसान हो जाता है. लेकिन अभी भी 60 से 70 फीसदी मरीज देरी से अस्पताल आते हैं. इससे मर्ज गंभीर हो जाता है. ऐसे में इलाज भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि कैंसर का इलाज पहले से काफी आसान और पुख्ता हुआ है.