उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर इनका हुआ समारोह, बताया महत्व - लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का आयोजन

यूपी की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने समाज के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले कई लोगों को सम्मानित किया.

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस

By

Published : Nov 19, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर गाइड समाज कल्याण द्वारा लखनऊ में समाज के पुनर्निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पुरुषों को गोल्डन युगपुरुष सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पुरुषों के बिना समाज को बढ़ाया नहीं जा सकता. लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से यह आयोजन किया गया, वह निश्चित रूप से सराहनीय है.

पुरुषों के कारण क्षेत्र में बढ़ रहीं चुनौतियां
महापौर संयुक्ता भाटिया ने वर्तमान दौर में बढ़ती नई चुनौतियां, पारिवारिक जिम्मेदारियां, आर्थिक असुरक्षा के कारण बढ़ते मानसिक दबाव के प्रति चिंता व्यक्त की. महापौर ने कहा कि आज इस विशेष दिन पर हम सबको मिलकर पुरुषों की जिंदगी को खुशनुमा बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details