लखनऊ: भाजपा किसान मोर्चा, जौनपुर के जिलाध्यक्ष विकास दुबे और बसपा के क्षेत्रीय भाईचारा समिति, वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की. शैलेन्द्र सिंह समेत भाजपा और बसपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर चित्रकूट के पूर्व कुलपति बी. पाण्डेय और एडवोकेट हाईकोर्ट आशुतोष मिश्र भी उपस्थित थे.
कई अवार्ड से हुए सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह को दो बार गोल्ड मेडल मिला है. उन्हें आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2011 में बैवरी अवार्ड और दिल्ली सरकार की तरफ से सिंघम अवार्ड मिला है. 2007 में आई 'चक दे इण्डिया' फिल्म में उन्होंने रोल भी किया. 2006 में भारतीय महिला हाॅकी टीम के कोच रहे और वर्तमान में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउण्डेशन इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.
'सपा में आने पर मिलेगा सम्मानजनक काम करने का अवसर'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शैलेन्द्र सिंह, विकास दुबे और अजय सिंह को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी में आने पर उनको सम्मानजनक काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे पार्टी को ताकत मिलेगी. सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी सरकार में खिलाड़ियों, साहित्यकारों, लेखकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को यशभारती से सम्मानित किया गया था, जिसमें 11 लाख रुपये नकद दिए गए थे. साथ में 50 हजार रुपये सम्मान राशि प्रतिमाह दिये जाने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही प्रतिमाह मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी.