लखनऊ: भारतीय कला और संस्कृति की मिसाल पूरे विश्व में दी जाती है. ऐसे में यदि किसी भारतीय नृत्य की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम कथक का आता है. उत्तर प्रदेश का राजकीय नृत्य कथक अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. इस सिलसिले में नए साल के उपलक्ष में लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2020 का आयोजन किया जा रहा है.
लखनऊ: 'लिफपा-2020' में विदेशी कलाकार देंगे कथक पर प्रस्तुति, यह है खास बात - lucknow news
लखनऊ में इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2020 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा. इसके आयोजक डांस एकेडमी के डायरेक्टर कथक गुरु पंडित अनुज अर्जुन मिश्रा हैं. इस आयोजन में देश ही नहीं विदेशों से आए कथक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
लिफपा 2020 का आयोजन
लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2020 का आयोजन 1 जनवरी से 4 जनवरी तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में कनाडा, न्यूयॉर्क, अमेरिका, ब्रिटेन समेत विदेशों के कई कथक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
देश-विदेश के कथक कलाकार देंगे प्रस्तुति
लिफपा 2020 के आयोजक पंडित अनुज अर्जुन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2020 का आयोजन हम इसलिए कर रहे हैं, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि कथक की विधाएं भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फल-फूल रही हैं. इसीलिए हमने विदेशों के तीन अलग-अलग कथक ग्रुपों और कथक पर काम करने वाली संस्थाओं को इस आयोजन में शामिल किया है.
1 जनवरी से 4 जनवरी तक होगा इसका आयोजन
यह आयोजन संगीत नाटक एकेडमी में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक चलेगा. कनाडा से आईं डांस एंटरेज की फाउंडर ऊषा गुप्ता ने बताया कि वह मूलत: भारतीय हैं लेकिन पिछले 30 वर्षों से कनाडा में रहकर कथक को वहां पर बढ़ावा दे रहे हैं. भारत में वह इससे पहले 5 से 6 बार कथक प्रस्तुति दे चुकी हैं. लखनऊ में इस बार अपने ग्रुप के साथ 'खोज' नामक कथक प्रस्तुति को सबके सामने रखेंगी.
इस अवसर पर कनाडा से आए ब्रायन वेब ने बताया कि कथक की रिदम उन्हें बेहद पसंद है. इसके अलावा उसकी थाप पर घुंघरू की आवाज उन्हें बहुत भाती है. ब्रायन कहते हैं कि मुझे लगता है कि कथक पुरुष और स्त्री में भेदभाव को मिटाता है. इसलिए कथक के साथ में काम करना मुझे बेहद पसंद है.