लखनऊ: सिटी मांटेसरी स्कूल एलडीए शाखा में अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी महोत्सव का आयोजन किया गया. यह प्रोग्राम आज से शुरु होकर 4 दिन तक चलेगा. इस प्रोग्राम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रभाषा के साथ-साथ विश्व भाषा अंग्रेजी के प्रति जागरूकता लाना है.
अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी महोत्सव का किया गया आयोजन. इसे भी पढ़ें- वाराणसी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने की तैयारी में 'इस्कॉन'
सीएमएस के फाउंडर जगदीश गांधी के अनुसार अंग्रेजी ही विश्व में एकमात्र ऐसी भाषा है, जो लगभग सभी देशों में बोली जाती है. इस भाषा के माध्यम से सारे विश्व में शांति के लिए एक-दूसरे से बातचीत की जा सकती है. इस महोत्सव में कई देशों के लगभग 500 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा के माध्यम से विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को साकार करना है.
अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा का फेस्टिवल केवल भारत में ही और वह भी केवल सीएमएस में ही मनाया जाता है. सिटी मांटेसरी स्कूल विश्व में शांति के लिए लगातार ऐसे आयोजन करता चला आ रहा है. इस प्रोग्राम में कई देशों के बच्चों ने भाग लिया. धर्म के दौरान डांस एवं ड्रॉमा भी पेश किए गए.
-डॉ. महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री