लखनऊ :शनिवार कोकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी अस्पताल फेज 2 में इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिसीज पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसको करने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर बीमारी की कोडिंग करना है. इससे मरीजों के इलाज करने में बेहद आसानी होगी.
कार्यशाला की प्रमुख बातें:
- ICD-10 की वर्कशॉप डॉक्टरों और प्रोफेसरों के लिए एक बेहतरीन और सकारात्मक कदम रहा.
- इस आयोजन में केजीएमयू के डॉक्टरों समेत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य आसूचना ब्यूरो के अधिकारी गण मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर बीमारी की कोडिंग करना है. इससे मरीजों के इलाज करने में बेहद आसानी होगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीमारी को पहचानने में मुश्किल नहीं आएगी.