उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासिक भत्ता न मिलने पर इंटर्न डॉक्टरों ने ठप किया काम

राजधानी के एक निजी मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों में आक्रोश छा गया. उनका मासिक भत्ता न मिलने पर कार्य ठप कर दिया. साथ ही अफसरों के दफ्तरों का घेराव किया.

प्रदर्शन करते इंटर्न डॉक्टर.
प्रदर्शन करते इंटर्न डॉक्टर.

By

Published : Aug 6, 2021, 8:16 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके में टीएसएम मेडिकल कॉलेज है. यहां एमबीबीएस के पहले बैच के छात्रों का इंटर्न शुरू हुआ. 150 में से 109 एमबीबीएस छात्रों की वार्डों में ड्यूटी लगी. उन्हें इंटर्न शिप का भत्ता नहीं मिल रहा है. ऐसे में एकजुट छात्र-छात्राओं ने ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स के बैनर तले मीटिंग की. इसके बाद प्रशासनिक भवन पहुंचे.

एसोसिएशन के सचिव डॉ. उत्कर्ष गुप्ता के मुताबिक कोरोना काल में इंटर्न डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं. जान की परवाह किए बगैर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रशासन भत्ता न देकर इंटर्न का शोषण कर रहे हैं. ऐसे में सभी ने शुक्रवार को काम ठप कर दिया. इस दौरान अफसरों ने अल्टीमेटम भी दिया. मगर, सभी दफ्तर का घेराव कर मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

प्रदर्शन करते इंटर्न डॉक्टर.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ KGMU : इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मंत्री ने दिया भत्ता बढ़ाने का आश्वासन

12 हजार मिलता है ड्यूटी का भत्ता
डॉ. उत्कर्ष गुप्ता के मुताबिक सरकार ने इंटर्न का मासिक भत्ता 12 हजार तय किया है. यह प्राइवेट कॉलेज हैं, मगर इसमें भी भत्ता दिया जाना चाहिए. संस्थान प्रशासन से मसले पर बता हुई. मगर, अनसुना कर दिया गया. ऐसे में मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि समय-समय पर इंटर्न डॉक्टर भत्ते को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों ने भी पिछले साल तीन मंत्रियों का घेराव किया था. बाद भत्ता बढ़ाए जाने के आश्वासन पर इंटर्न डॉक्टर माने थे. साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निर्देश पर एक कमेटी भी बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details