लखनऊ:अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आज लखनऊ स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. स्पेशल कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव ने सभी आरोपियों को सुबह 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, अगर अभियुक्तों को सजा होती है तो ऐसी स्थिति में पहले से अंतरिम जमानत बॉन्ड तैयार कर लिया गया है. इस मामले में अभियुक्तों के अधिवक्ता केके मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है. बता दें, इस मामले में 28 साल बाद आज फैसला आने वाला है.
न्यायालय और विहिप से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण हाई प्रोफाइल केस में अभियुक्तों के खिलाफ किसी भी प्रकार की सजा का फैसला सुनाए जाने की स्थितियों का आकलन करते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की तरफ से जमानत के लिए अंतरिम जमानत बॉन्ड तैयार कर लिए हैं. जमानत लेने के बाद अभियुक्त कोर्ट से रिहा किए जाएंगे. इसकी पुष्टि आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित अन्य अभियुक्तों के अधिवक्ता केके मिश्रा ने की है.
सूत्रों के अनुसार, इस घटना क्रम में अभियुक्तों को 5 साल से कम की सजा मिलने पर तत्काल अदालत के सामने अंतिम जमानत बॉन्ड पेश करके जमानत लेने की कोशिश की जाएगी. अंतरिम जमानत के अधिवक्ता की तरफ से सभी अभियुक्तों के बॉन्ड पेपर पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं. यह इसलिए किया गया है कि सजा होने के बाद जेल जाने से बचने के लिए जमानत ली जाएगी. कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में 90 दिनों के अंदर अपील करने का विकल्प खुला हुआ है, इसीलिए जमानत के लिए बॉन्ड पेपर तैयार कर लिए गए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने बताया कि अगर सजा मिलती है तो हाईकोर्ट में जाने का रास्ता हमारे पास खुला हुआ है, हम वहां भी लड़ाई लड़ेंगे.
बता दें, इस हाई प्रोफाइल केस में सीबीआई कोर्ट में सीबीआई की तरफ से 354 गवाह पेश किए गए थे. इनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने बहस की थी. कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही अब इस मुकदमे में आज बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा. पिछले 16 सितंबर को जज सुरेंद्र यादव ने 30 सितंबर को फैसला सुनाए जाने की तारीख निर्धारित की थी. वहीं कोरोना महामारी की वजह से बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास ने स्वास्थ्य कारणों और आयु के चलते कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं हो सके.