लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में सद्भावना यात्रा दल समूह में सम्मिलित छात्रों व विवि के कुलपति के बीच संवाद हुआ. संवाद दल समूह के प्रत्येक सदस्य ने त्रिपुरा की संस्कृति व रहन-सहन पर प्रकाश डाला. साथ ही कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल ने कहा कि भारत में आवासित लोगों की अनेकता में एकता के भाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकता की ताकत ही अपने देश की संस्कृति को मजबूत व सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है.
कुलपति ने आग्रह को किया स्वीकार
गुरुवार को शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में संवाद दल समूह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति से जब सद्भावना यात्री दल समूह ने आग्रह किया कि विद्यार्थियों का दल त्रिपुरा जरूर भेजें, तो दल के इस आग्रह को कुलपति ने सहर्ष स्वीकार किया.