उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन पर जल्द ही इंटीग्रेटेड पार्किंग की होगी शुरुआत, 40 कैमरे व 35 कर्मचारी करेंगे निगरानी

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर जल्द ही इंटीग्रेटेड पार्किंग की शुरूआत की जाएगी. माना जा रहा है कि सोमवार तक पार्किंग की दर तय कर दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 9:46 PM IST

लखनऊ : एयरपोर्ट की तर्ज पर चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर जल्द ही इंटीग्रेटेड पार्किंग की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद स्टेशन परिसर के अंदर वाहन लाने पर 10 मिनट के बाद पार्किंग का शुल्क अदा करना होगा. इसके बाद देर होने पर क्रेन गाड़ी उठा ले जाएगी और गाड़ी छुड़वाने के लिए क्रेन का अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा. पार्किंग से बचने के लिए इधर-उधर गाड़ी पार्क करना भी स्टेशन आने वालों को महंगा पड़ेगा. अभी की निगरानी 40 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी और 35 कर्मचारी भी नजर रखेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि रेल आरक्षण केंद्र से पार्सल घर और लखनऊ जंक्शन के सामने हनुमान मंदिर पर एंट्री व एग्जिट गेट बनाया जा रहा है. यहां से परिसर के अंदर आने की टाइमिंग ऑटोमेटिक कंप्यूटर मशीन करेगी. परिसर के अंदर रास्तों पर तीन लाइनें तैयार की जा रहीं हैं, जिनसे वाहन प्रवेश करेंगे. जिसमें एक लाइन निजी वाहनों के लिए होगी, दूसरी व्यावसायिक लाइन में ओला व ऊबर, टैक्सी और ऑटो जैसे वाहन होंगे. इसके अलावा एक लाइन वीआइपी वाहनों की होगी. वाहनों के नंबर और उसमें बैठकर आने वाले यात्रियों की जानकारी कंट्रोल रूम को उपलब्ध होगी. वाहनों के प्रवेश करने पर इलेक्ट्रानिक स्लिप दी जाएगी. हैंड हेल्ड डिवाइस से स्लिप बनने के 10 मिनट के अंदर बाहर निकलने पर वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस अवधि के बाद पार्किंग शुल्क देना होगा. हर शिफ्ट में निजी कंपनी के 35 कर्मचारी उपलब्ध होंगे. दिन की शिफ्ट में महिला कर्मचारियों को भी रखा जाएगा.



ये होगा किराया :रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि वाहनों को दो घंटे तक पार्किंग के लिए 20 रुपये, दो से छह घंटे तक 30 रुपये, छह से 12 घंटे के लिए 40 और 12 से 24 घंटे के लिए 60 रुपये दर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. व्यावसायिक वाहनों को 10 मिनट की छूट का अवसर नहीं दिया जाएगा. 10 मिनट बाद ऐसे वाहनों को क्रेन उठा ले जाएगी और इसके बाद क्रेन का शुल्क भी अदा करना होगा.

चारबाग रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक आशीष सिंह का कहना है कि 15 जनवरी से पहले इंटीग्रेटेड पार्किंग की पूरी व्यवस्था कर ली जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं. इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू होने से अव्यवस्थाओं पर लगाम लग जाएगी. सोमवार तक इंटीग्रेटिव पार्किंग की दर तय कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, बोले, धर्म के प्रदेश से अर्थ के प्रदेश में आया हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details