लखनऊ :चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था विभाग की अनियमितताओं का शिकार हो गई है. बीते 1 सप्ताह से पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से बंद पड़ी है. जानकारी के अनुसार, टेंडर के भुगतान में ईएमआई नहीं चुकाने पर पार्किंग को होल्ड कर दिया गया है. इंटीग्रेटेड पार्किंग की सुविधा बंद होने के कारण लखनऊ जंक्शन व चारबाग पर पार्किंग की पुरानी व्यवस्था को फिर से शुरू किया गया है. इस पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसका समाधान निकाल दिया जाएगा. वहीं पुरानी पार्किंग व्यवस्था में मनमाना किराया वसूल करने की भी शिकायतें सामने आ रही हैं. पार्किंग में पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए 15 की जगह ₹20 चार्ज किया जा रहा है.
चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर शुरू हुई इंटीग्रेटेड पार्किंग सेवा बंद, पुराना नियम लागू - पुरानी पार्किंग व्यवस्था शुरू
राजधानी के चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर पुरानी पार्किंग व्यवस्था शुरू कर दी गई है, वहीं नई इंटीग्रेटेड पार्किंग अनियमितताओं के चलते एक सप्ताह से बंद है.
ज्ञात हो कि बीते फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट की तर्ज पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत की थी. जहां पर हैंड हेल्ड डिवाइस से स्लिप बनने के 10 मिनट के भीतर बाहर निकलने पर वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिए जाने का नियम बनाया गया था. चार पहिया, दो पहिया और कॉमर्शियल वाहनों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई थीं. साथ ही सभी वाहनों के लिए ट्रैक भी अलग-अलग बनाए गए थे, लेकिन इटीग्रेटेड पार्किंग शुरु होने के बाद ही पार्किंग चार्ज को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस बीच करीब दो महीने चलने के बाद इंटीग्रेटेड पार्किंग को बंद कर दिया गया है. इसका कारण लगातार भुगतान संबंधी शिकायतें आना बताया जा रहा है. इंटीग्रेटेड पार्किंग के बंद होने के बाद पुरानी टिकटिंग सुविधा शुरू हुई है, जिसमें मनमानी वसूली की शिकायतें आई हैं. इस पूरे मामले पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि 'इंटीग्रेटेड पार्किंग को बंद कर दिया गया है. पार्किंग चार्ज को लेकर विवाद की शिकायत की जांच कराई जाएगी.'
यात्री ने की शिकायत : देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों को सुविधाएं देने के नाम पर लगातार शिकायत सामने आ रही है. ताजा मामले में पैसेंजर ने जब पीने का पानी मांगा तो ट्रेन के स्टाफ ने उन्हें गर्म पानी दे दिया. यात्री ने इसकी शिकायत स्टाफ से की पर ट्रेन में सुनवाई नहीं हुई तो लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई. बुधवार रात नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आ रही गाड़ी संख्या 82502 तेजस एक्सप्रेस से अलीगंज निवासी महेंद्र गुप्ता कानपुर से लखनऊ आ रहे थे. वह सी-3 बोगी में बीस नंबर सीट पर यात्रा कर रहे थे. उन्होंने रेलवे से शिकायत दर्ज कराई कि जब उन्होंने पीने का पानी मांगा तो उन्हें गर्म पानी दिया गया. ट्रेन अटेंडेंट से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई. नतीजतन लखनऊ जंक्शन पहुंचने पर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई.
व्यवसाइयों ने जताई नाराजगी : ट्रांसपोर्टनगर में वाहनों के आवागमन में रोक के कारण परिवहन व्यवसाइयों ने नाराजगी जताई है. कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक वाहनों का प्रतिबंध है, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया नादरगंज में अधिकांश फैक्ट्रियां हैं. वाहनों के नो इंट्री में रोक के कारण व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा है. इस संबंध में अखिल भारतीय परिवहन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 'परिवहन व्यवसायी देश के आर्थिक आधार की एक मुख्य कड़ी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर के परिवहन व्यवसाइयों की समस्या का हल करके नुकसान से राहत दिलाए.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ की ट्रांसपोर्टनगर योजना के नौ प्लॉटों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा, एफआईआर के आदेश