लखनऊ: यूपी में सभी 18 मंडलों में मंडल मुख्यालयों पर एकीकृत सरकारी कार्यालय बनेगा. इस कार्यालय में मंडलायुक्त के अलावा सभी मंडल स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इस योजना के अमल में आने के बाद आम जनता को अपने काम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही कार्यों की फाइलें भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ेंगी औऱ विभागों के बीच समन्वय बनाने में भी सहयोग मिलेगा. इसके लिए सीएम योगी ने सभी मंडल मुख्यालयों पर भूमि चिन्हित कर भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं और जल्द ही इसके लिए कार्य योजना भी बनेगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे नए एकीकृत कार्यालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी में एकीकृत सरकारी कार्यालय परिसर के निर्माण एवं भूमि मुद्रीकरण के संबंध में गोरखपुर और वाराणसी मंडल का प्रस्तुतीकरण देखा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए एकीकृत सरकारी कार्यालयों में ऑडिटोरियम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, पार्किंग सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों. यह प्रयास किया जाए कि सभी विभागों के मंडलीय स्तर के अधिकारी नए भवन में बने एकीकृत सरकारी कार्यालय में कार्य कर सकें. इससे जनता को सुविधा होगी. अधिकारी उपलब्ध होंगे और उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी.