लखनऊ: करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत नजर आ रहा है, तो वहीं लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम की सुविधा
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि हमारे पास इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम मौजूद है, जिसकी मदद से हम लखनऊ के सभी 14 हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. इस इंटीग्रेटेड कंट्रोल और कमांड सेंटर से हम सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की मॉनिटरिंग एक जगह बैठे हुए कर लेते हैं. ऐसे में अगर यहां पर किसी तरह की समस्या होती है तो हमें कंट्रोल रूम से तत्काल सूचना मिल जाती है और हम स्थिति को कंफर्म कर लेते हैं.
जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी पास भी उपलब्ध
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम इस आपातकाल की स्थिति में लोगों को इमरजेंसी पास उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. बीते दिनों जिला प्रशासन ने पास के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू की थी, जिसके बाद से लोगों को पास बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम से हम आवेदकों की पड़ताल कर लेते हैं और उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें पास उपलब्ध कराने में पुलिस उनकी मदद करती है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई वेबसाइट upepass2 पर मानकों को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते हैं. अगर उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या है और अत्यंत इमरजेंसी की स्थिति में है तो वह डीसीपी स्तर के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, जो उनकी पास बनाने में मदद करेंगे.
नवीन अरोड़ा, ज्वाइंट कमिश्नर