लखनऊः नगर निगम ने अपने 14 कर्मचारियों को ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज नहीं करने की सजा दी है. निगम ने इन सभी 14 कर्मचारियों के जनवरी महीने का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. कर्मचारियों ने नगर निगम के बनाये गये अटेंडेंस 311 एप्लीकेशन को डाउनलोड भी नहीं किया है. सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये हैं.
14 कर्मचारियों को अटेंडेंस न भरना पड़ा महंगा नगर निगम के एप्लीकेशन पर दर्ज करनी थी अटेंडेंस
लखनऊ नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए 311 ऐप लांच किया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से नगर निगम के सभी कर्मचारियों को अपनी अटेंडेंस दर्ज करनी थी. नगर निगम के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का निर्देश भी दिया था. बावजूद इसके 14 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने न तो इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और न ही अपनी अटेंडेंस दर्ज कराई है. जिसकी वजह से सभी 14 कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने दे दिए हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के 14 कर्मचारियों के वेतन रोकने के सवाल पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छोड़कर सभी कर्मचारियों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया था. नगर निगम का एक कर्मचारी ऐसा है, जिसके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है. उसे छोड़कर 14 दूसरे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये गये हैं. अपर नगर आयुक्त का कहना है कि इन कर्मचारियों की ओर से उचित जवाब मिलने के बाद ही इनका वेतन रिलीज किया जायेगा.
आपको बता दें कि लखनऊ नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए ऐप बनाया है. जिसके माध्यम से सभी कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज होती है. इस एप्लीकेशन से सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ही बाहर रखा गया है. ऐसे में 14 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने न तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और न ही अपनी अटेंडेंस दर्ज की. इसी आधार पर सभी कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गये हैं.