उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डीएम ने एडीएम आपूर्ति और डिप्टी आरएमओ के वेतन रोकने के दिए निर्देश - एडीएम आपूर्ति की सैलरी पर रोक

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को गेहूं खरीद और राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के सामने कई तरह की धांधली सामने आई, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने एडीएम आपूर्ति और डिप्टी आरएमओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए.

dm lucknow
dm lucknow

By

Published : May 10, 2020, 6:40 PM IST

लखनऊःजिले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को गेहूं क्रय केंद्रों और और सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनको कई तरह की खामियां मिलीं. इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आरडी पांडेय और डिप्टी आरएमओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेशों तक इन दोनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए.

क्रय केंद्रों पर हर बोरी में ज्यादा लिया जा रहा गेहूं
गेहूं खरीद में धांधली की जानकारी मिलने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने किशनपुर कौड़िया गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पता चला कि किसानों से खरीद के समय बोरी में आधा किलो गेहूं अधिक लिया जा रहा है. वहीं भुगतान सिर्फ 50 किलो का ही किया जा रहा है.

राशन कार्ड बनाने के नाम धन उगाही
वहीं डीएम ने जब किसानों से कोटेदारों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कोटेदार पात्र लोगों के आधार नहीं लिंक कर रहे हैं. इसके साथ-साथ नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही भी की जा रही है. इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए.

आलमबाग और सरोजिनीनगर का भी दौरा
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सरोजिनीनगर और आलमबाग का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गौरी बाजार में राशन कार्ड का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने 114 लोगों को राशन भी वितरित किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पीडीएस प्रणाली में भ्रष्टाचार मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details