उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा पर दो दिन दुरुस्त रहेगी बिजली आपूर्ति, UPPCL ने की तैयारी - उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) के चेयरमैन ने छठ पर्व के मौके पर बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश अफसरों को दिए हैं.

etv bharat
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन

By

Published : Oct 29, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:05 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को छठ पर्व के अवसर पर सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति बहाल रखने के निर्देश दिए हैं. पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और केस्को, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, मेरठ और कानपुर के प्रबंध निदेशकों को अभी से सभी उपकरण दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ पर्व पर विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न आने पाए.


यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने प्रबंध निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं कि स्थानीय समस्याओं के कारण विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. जहां पर भी स्थानीय फाल्ट होता है उसका तत्काल निराकरण कराया जाए. डिस्कॉम, मुख्यालय और जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 1912 या किसी अन्य माध्यम से जो भी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका तत्काल निराकरण कराया जाए. घाटों पर प्रकाश के लिए जो भी अस्थाई विद्युत संयोजन की मांग प्राप्त होती है उन्हें अविलंब अस्थाई विद्युत संयोजन दिया जाए. ट्रांसफार्मर आदि क्रिटिकल सामग्री की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित की जाए.

30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा का बड़े स्तर पर आयोजन होता है. घाटों पर भारी भीड़ जुटती है और यहां पर बिजली की आपूर्ति बिजली विभाग की जिम्मेदारी होती है. लिहाजा, किसी तरह सप्लाई में कोई दिक्कत न हो, इसी को ध्यान में रखकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.




यह भी पढ़ें:पावर काॅरपोरेशन के इस अधिकारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, संगठन के पदाधिकारी खफा

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details