लखनऊ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. मुख्य सचिव ने गोंडा, अयोध्या वाराणसी और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों को विद्यालय के लिए भूमि से जुड़ी समस्याओं का निदान के लिए कड़े निर्देश दिए हैं.
अटल विद्यालयों में मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
मुख्य सचिव ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी. कहा कि विद्यालयों का निर्माण 12 से 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. संचालन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाएगा. अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है. उन्होंने जनपद वाराणसी, गोंडा, मुरादाबाद एवं अयोध्या के जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए. कहा कि विद्यालयों के निर्माण में भूमि से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराकर अविलंब निर्माण शुरू कराएं.
यह भी पढ़ें :आज लखनऊ आएगी आत्मनिर्भर भारत यात्रा