लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शिकायत, सुगम्य मतदान, मीडिया, एनवीडी, स्वीप से संबंधित बिंदुओं पर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.
बैठक में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी शिकायत, नोडल अधिकारी स्वीप, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एनएसएस एवं स्काउट के नोडल अधिकारियों के साथ आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपदों में निर्वाचन कार्याे से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम (DCC) को 24 घंटे क्रियाशील रखें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही इस सम्बंध में दैनिक प्रेस नोट जारी किए जाएं और आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 के उल्लंघन की दशा में की गई कार्रवाई का प्रिंट तथा विवरण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भेजकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय.
साथ ही अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी पोस्ट किया जाय और भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भी टैग किया जाए. जनपद स्तरीय सोशल मीडिया अकाउंट पर किए जा रहे पोस्ट की स्थिति तथा फॉलोअर्स की संख्या पर विशेष ध्यान दें. प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक चैनल तथा सोशल मीडिया पर निर्वाचन संबंधी सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए. जहां कहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिले, तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए.
इसे भी पढ़ें-यूपी चुनाव : बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ तिवारी ने कहा कि KYC (नो योर कैंडिडेट ऐप) का स्थानीय स्थल पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. जिससे आम जनता अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सके तथा प्रत्याशी के आचरण को ध्यान में रखकर अपना मत दें. C-vigil ऐप, वोटर हेल्प लाइन ऐप, PwD ऐप इत्यादि समस्त ऐप का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर जनपद की थीम, आइकॉन का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाकर कम मतदान वाले बूथों का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि मीडिया को निर्वाचन सम्बंधी समस्त सूचनाएं समय से उपलब्ध करायी जाए.
आचार संहिता उल्लंघन में ये हुई कार्रवाई, 4.88 करोड़ रुपए जब्त
लखनऊ : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 42,51,573 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है. इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 31,48,178 एवं निजी स्थानों से 11,03,395 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं.
उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,27,474 तथा निजी स्थानों से 40,313 प्रचार सामग्री हटाई गयी है. विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 7,721 पोस्टर के 55,346 बैनर के 42085 तथा 22,322 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है. इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,775 पोस्टर के 18,471 बैनर के 12,026 तथा 7,041 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,84,173 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये. अब तक 226 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 660 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है.
इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 18,99,408 लोगों को पाबन्द किया गया है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 143 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है. जिसमें से 23 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3821 शस्त्र, 4002 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 76 बम बरामद किये गये.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.27 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,63,788 लीटर मदिरा जब्त की गयी है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 4.88 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है, जिसमें 1.09 करोड़ रुपये से अधिक का कैश आज बरामद किया गया है. इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 13.68 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4820 किग्रा गांजा भी जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10.62 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 1.207 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप