लखनऊ : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूल में अगर छात्राओं की उपस्थिति 90% से कम होती है तो यहां पढ़ा रहे सभी शिक्षकों का नवंबर का वेतन रोक दिया जाएगा. महानिदेशक ने स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए 10 बिंदुओं का निर्देश जारी किया है. प्रदेश में 745 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं और हर केजीबीवी में 100 छात्राएं होती हैं. यह आवासीय विद्यालय होते हैं. इनमें 50 फ़ीसदी में अब नौवीं से 12वीं की कक्षाएं चल रही हैं.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की 90 फीसदी हाजिरी पर ही मिलेगा शिक्षकों को वेतन, निर्देश जारी - लखनऊ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूल में अगर छात्रों की उपस्थिति 90% से कम होती है तो यहां पढ़ा रहे सभी शिक्षकों का नवंबर का वेतन रोक दिया जाएगा.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश में कहा है कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन करवाना शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा. इसके साथ ही इन छात्राओं का क्लास में उपस्थिति 90% अनिवार्य कराना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के निपुण तालिका स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही स्कूल में स्टेशनरी इंटरनेट आईआईटी द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूरोसिटी बॉक्स का उपयोग सूचना प्रेरणा ऐप से प्रेषित करना अनिवार्य होगा. विजय किरन आनंद ने कहा है कि इन 10 बिंदुओं पर खरे ना उतरने वाले केजीबीवी के वार्डन और जिला समन्वयक का नवंबर का वेतन रोके जाने के साथ ही बीएसए व सहायक वित्त व लेखा अधिकारी की संलिप्तता मानते हुए संबंधित के खिलाफ विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.