उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आगरा एक्सप्रेसवे पर सुविधाओं के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश, बढेंगे रोजगार के अवसर - big news of up

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में बैठक के दौरान यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का आकलन किया. साथ ही सीएम योगी ने इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में की बैठक

By

Published : Jun 18, 2019, 7:19 AM IST

लखनऊः प्रदेश भर में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा की. साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स काॅरिडोर जैसी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. इन परियोजनाओं को जल्दी से पुरा करने के पीछे उनका लक्ष्य ज्यादा रोजगार सृजन का है.

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

  • सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर प्रदेश में औद्योगिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है. इससे रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे.
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नये पेट्रोल पम्प, रेस्तरां, ढाबे तथा ट्रॉमा सेण्टर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
  • इन सभी स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिए हैं.
  • बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना पर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
  • डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय से समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना में नवीन औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की दिशा में कार्यवाही की जाए.
  • बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा, मुख्य सचिव डॉ अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details