उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हवा का जहर कम करने को अब ये कवायद, करना होगा यह काम - डीएम अभिषेक प्रकाश

राजधानी लखनऊ में निर्माण कार्य में लगी संस्थाओं को वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने सभी कार्यकारी संस्थाओं को निर्माण प्रोजेक्ट की डिटेल और फोटोग्राफ सहित अन्य डिटेल सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

lucknow news
वायु प्रदूषण को लेकर निर्माण कंपनियों के साथ डीएम ने की बैठक.

By

Published : Oct 30, 2020, 4:42 AM IST

लखनऊ:ठंड की शुरुआत के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगता है. हवा जहरीली होने लगती है. फॉग में वायु प्रदूषण लोगों के लिए समस्या पैदा करता है. फॉग में प्रदूषक तत्त्वों के हवा में जमा होने के कारण आबोहवा खराब होती है. राजधानी में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण को कम करने और फॉग से लोगों को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर कार्यदाई संस्थाओं को सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट करने के निर्देश जारी किए हैं.

ऑडिट करते हुए वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी फोटो और डिटेल
शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर फोटो और डिटेल dustaaap.upecp.in पर अपलोड करना है, जिससे कि यह पता चल सके कि निर्माण कार्य में लगी संस्थाएं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या प्रयास कर रही हैं.

शुक्रवार तक अपलोड करनी होंगी फोटो और डिटेल
डीएम अभिषेक प्रकाश ने प्रत्येक कार्यकारी संस्था को अपने निर्माण प्रोजेक्ट की डिटेल व सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुसार पूरी करते हुए फोटोग्राफ सहित डिटेल शुक्रवार तक सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने सख्त निर्देश हैं कि मानक के अनुरूप अगर सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट कार्यदायी संस्था नहीं करती है, तो फिर उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details