लखनऊ: पुलिस विभाग में तैनात 50 वर्ष से अधिक आयु और कार्य में अक्षम कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग कर लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल ने जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने 25 अक्टूबर तक ऐसे कर्मचारियों की जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरा कर रहे हैं और काम करने में अक्षम हैं, उनकी लिस्ट मांगी गई है.
पुलिस विभाग में तैनात ऐसे कर्मचारी जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने में अक्षम हैं, ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जानी है. इसको लेकर पहले से ही मुख्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग कर कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई थी. जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय से लिस्ट उपलब्ध न कराने को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना की ओर से पत्र जारी कर निर्धारित प्रारूप के अनुसार लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.
लखनऊ: 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश - पुलिस मुख्यालय की खबर
यूपी पुलिस विभाग ने पचास वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जानी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने रिमाइंडर भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों को लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश
पुलिस विभाग में 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारी जो कार्य करने में अक्षम हैं, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की व्यवस्था है. ऐसे में अभी तक ऐसे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग नहीं की गई है, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने रिमाइंडर भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों को लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.