लखनऊ.लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं कि वे समय से सिटी बसों का संचालन कराएं. समयसारिणी के मुताबिक अगर बसें संचालित नहीं होंगी तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि समय पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है. इससे यात्रियों को सफर में दिक्कत हो रही है और सिटी बस की छवि धूमिल हो रही है. यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने नियत बस स्टॉपेज पर ही बसें रोकने के निर्देश भी दिए हैं.
लखनऊ की सड़कों पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) 200 से ज्यादा बसें संचालित होती हैं. सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें (CNG and Electric Buses) शामिल हैं. शहर में यह बसें यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा प्रदान करती हैं, लेकिन ड्राइवरों के कहीं भी बस रोक देने से जाम का सबब भी बनती हैं. सिटी बसें जाम का कारण न बनें इसे लेकर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी आरके त्रिपाठी ने गोमती नगर और दुबग्गा डिपो (Gomti Nagar and Dubagga Depot) के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों (assistant regional managers) को निर्देश जारी किए हैं.