लखनऊःउत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने विद्युत सुरक्षा निदेशालय के कार्यों एवं संरचना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को कम समय में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किए जाए, जिससे उन्हें मीटर का कनेक्शन लेने में अनावश्यक देरी न हो.
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन और अन्य कार्मिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. यह कर्मचारी विद्युत विभाग की रीढ़ हैं. इन्हें कार्य के दौरान जरूरी उपकरण दिए जाएं. सावधानियां भी बरती जाएं, जिससे कि कम से कम दुर्घटनाएं हों.
ऊर्जा राज्यमंत्री के निर्देश, कम समय में मीटर कनेक्शन के लिए जारी करें NOC - news of electricity department
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को कम समय में एनओसी जारी की जाए ताकि उन्हें कनेक्शन लेने में अनावश्यक देरी न हो.
उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाए, जिससे किसी भी अनहोनी पर उनके आश्रितों को इसका लाभ मिल सके. राज्यमंत्री ने विभाग में ठेकेदारों की पंजीकरण परीक्षा को जोन स्तर पर भी कराने के निर्देश दिए. ऊर्जा राज्यमंत्री ने निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया कि विद्युत सुरक्षा के मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए जिससे कि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों को जन-धन की हानि से बचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा की एनओसी देते समय किसी भी उपभोक्ता को इसमें ढिलाई न दी जाए. इस दौरान उन्होंने निदेशालय का निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों को कार्यालय समय से आने व साफ-सफाई के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप