उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्र निर्माण में कंपनी सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण : गोपाल कृष्ण

राजधानी लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) लखनऊ चैप्टर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कंपनी सचिव की भूमिका महत्वूर्ण है.

icsi organized a program in lucknow
लखनऊ में आईसीएसआई ने किया कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:23 PM IST

लखनऊ :इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) लखनऊ चैप्टर की ओर से शनिवार को 'उत्तर प्रदेश के औद्योगिकीकरण में कंपनी सचिव की भूमिका' विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि कॉरपोरेट गवर्नेंस और नेशनल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में कंपनी सचिवों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता.
राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि ओडीओपी योजना उत्तर प्रदेश राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को लाभान्वित करने जा रही है, जिसकी विभिन्न जिलों में अलग-अलग भूमिका है. हर जिले में विशेष उत्पादों के उत्पादन, विनिर्माण और विपणन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और बरेली के साथ आईसीएसआई के लखनऊ चैप्टर की प्रबंध समिति को बधाई दी.

आईसीएसआई की पहल से कराया अवगत

कार्यक्रम में मौजूद आईसीएसआई के एनआईआरसी के अध्यक्ष सीएस सुरेश पांडेय ने सदस्यों और पेशे के लाभ के लिए वर्ष 2020 के दौरान उत्तरी भारत के क्षेत्रीय परिषद आईसीएसआई द्वारा की गई पहल से उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया. कार्यक्रम में विवेक गौतम, सीएस सुशील, कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details