लखनऊ: केजीएमयू परिसर में देर रात महिला मित्र के साथ टहल रहे डॉक्टर से चौक थाने के दारोगा और दो सिपाहियों ने अभद्रता की और उनसे रुपये वसूली का प्रयास किया. इस बीच वहां पर अन्य छात्र जमा हो गए तो मौके से पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. जब मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो दारोगा को निलंबित करते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने अभी तक पुलिस शिकायत नहीं की है.
एसपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात केजीएमयू परिसर में वहीं के एक डॉक्टर अपनी महिला मित्र के साथ वॉक कर रहे थे. इस बीच चौक कोतवाली में तैनात दारोगा अशोक, दो सिपाही रमन और चंदन के साथ वहां पहुंच गए. डॉक्टर को युवती के साथ देख दारोगा ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के नाम पर दारोगा ने डॉक्टर के साथ अभद्रता भी की. इतना ही नहीं झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए रुपये की भी डिमांड की.